A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड सैम ने अपना ऑस्कर एलजीबीटी समुदाय को समर्पित किया

सैम ने अपना ऑस्कर एलजीबीटी समुदाय को समर्पित किया

यहां रविवार रात (स्थानीय समयानुसार) आयोजित 88वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक सैम स्मिथ को उनके गाने 'राइटिंग्स ऑन द वॉल' (स्पेक्टर) के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के ऑस्कर से नवाजा गया।

sam smith- India TV Hindi sam smith

लॉस एंजेलिस: यहां रविवार रात (स्थानीय समयानुसार) आयोजित 88वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक सैम स्मिथ को उनके गाने 'राइटिंग्स ऑन द वॉल' (स्पेक्टर) के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के ऑस्कर से नवाजा गया। उन्होंने अपना पहला ऑस्कर एलजीबीटी समुदाय को समर्पित किया। सैम ने 'जेम्स बान्ड' थीम वाले गाने पर प्रस्तुति भी दी। ऑस्कर समारोह की मेजबानी जाने-माने अभिनेता क्रिस रॉक ने की।

सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में सैम की टक्कर गायिका लेडी गागा से थी। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में कहा, "मैं वास्तव में अभी सांस नहीं ले पा रहा हूं। गागा आप असाधारण हैं।"

सैम ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को दुनियाभर के एलजीबीटी समुदाय को समर्पित करना चाहता हूं। मैं आज यहां गर्व से एक समलैंगिक पुरुष के रूप में खड़ा हूं। मैं आशा करता हूं कि हम सभी एक दिन दूसरों की बराबरी कर सकते हैं।"

दिग्गज संगीतकार एनिओ मोरिकोन ने 'द हेटफुल ऐट' फिल्म के लिए मूल गीत का ऑस्कर जीता।