न्यूयॉर्क: वर्ष 1980 के दशक की श्रृंखला 'सैंट एल्सवेयर' का हिस्सा रहीं और एमी पुरस्कार विजेता टेलीविजन निर्माता टॉम फोंटाना की पत्नी सगन लुईस का निधन हो गया है। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, 6 साल से कैंसर से जंग लड़ने के बाद न्यूयॉर्क शहर के घर में रविवार को उनका निधन हो गया।
इसे भी पढ़े:-
लुईस ने 'सैंट एल्सवेयर' के सातवें सत्र में डॉ. जैकलिन का किरदार निभाया था। वह 'फुल राइड' और 'कोकीन : वन मैन्स सीडक्शन' जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। दिग्गज अभिनेत्री 1990 के दशक में 'होमीसाइड : लाइफ ऑन द स्ट्रीट' में न्यायाधीश सुसान आंधल के किरदार में थीं।
वह कई अन्य धारावाहिकों में भी नजर आई थीं। लुईस अपने पति, बेटे, बहनों और भाइयों के साथ रहती थीं।