A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड 'रोमा' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर जीता

'रोमा' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर जीता

फिल्म 'रोमा' ने रविवार को लॉस एंजेलिस में जारी अकादमी पुरस्कार समारोह में बाजी मारते हुए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और सिनेमैटोग्राफी की श्रेणी में ऑस्कर हासिल किया है।

<p>रोमा</p>- India TV Hindi रोमा

नई दिल्ली: फिल्म 'रोमा' ने रविवार को लॉस एंजेलिस में जारी अकादमी पुरस्कार समारोह में बाजी मारते हुए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और सिनेमैटोग्राफी की श्रेणी में ऑस्कर हासिल किया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र आर्ट्स एंड साइंसेज के अनुसार, 'रोमा' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित होने वाली नौवीं फिल्म थी लेकिन यह इसे जीतने वाली पहली फिल्म है। 

बता दें कि सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर की विजेताओं का ऐलान हो गया है। रोमा को बेस्ट फॉरन फिल्म, बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंद रोल रामी मालेक वहीं बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल ओलविया कोलमैन को मिला। वहीं बेस्ट फॉरन फिल्म रोमा को मिला। फिल्म रोमा को बेस्ट सिनेमटॉग्रफी का भी अवॉर्ड मिला। भारतीय पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस' को भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है।

ये हैं विनर की लिस्ट

बेस्ट ऐक्टर इन अ लीडिंग रोल: रामी मालेक 

बेस्ट ऐक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल: ओलिविया कोलमन 

बेस्‍ट फॉरन फिल्‍मः रोमा 

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेसः रेजिना किंग, फिल्मः इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक 

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर: माहर्शाला अली, फिल्म: ग्रीन बुक 

बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स

बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बाओ 

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट: पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस 

बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फर्स्ट मैन 

बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म : स्किन 

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक