नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता रॉजर मूरे जिन्हें दर्शक जेम्स बोन्ड के रूप में भी जानते है इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वह 89 वर्ष के थे। कहा जा रहा है कि लंबे समय से वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अब उनका स्विटजरलैंड में निधन हो गया है। रॉजर को 7 फिल्मों में जेम्स बोन्ड का किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है।