A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड 100-200 करोड़ नहीं 'एवेंजर्स: एंडगेम' में मरने के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ली है इतनी मोटी रकम?

100-200 करोड़ नहीं 'एवेंजर्स: एंडगेम' में मरने के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ली है इतनी मोटी रकम?

 हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने भारत में 5 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म तो मोटी कमाई कर ही रही है फिल्म से जुड़े सितारों ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए मोटी रकम ली है। 

<p>Robert Downey Jr</p>- India TV Hindi Robert Downey Jr

Avengers Endgame: हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने भारत में 5 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म तो मोटी कमाई कर ही रही है फिल्म से जुड़े सितारों ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए मोटी रकम ली है। 

हॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक Avengers Endgame में आयरन मैन का किरदार निभाने के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने फिल्म Avengers infinity war के लिए 75 मिलियन यूएस डॉलर लिए थे, यानी तकरीबन 524 करोड़। इसके अलावा रॉबर्ट ने फिल्म के प्रॉफिट का हिस्सा भी लिया था। इसके अलावा मार्वल की फिल्म 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' में तीन दिन के काम के लिए एक्टर ने हर दिन 5-5 मिलियन डॉलर की फीस ली थी। रॉबर्ट डाउनी जूनियर हॉलीवुड के उन सितारों में से हैं जो एक फिल्म के लिए 20 मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं यानी करीब 139 करोड़ रुपये।

इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कितनी मोटी रकम ली होगी।


भारत में फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' की कमाई 200 करोड़ के पार हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। फिल्म ने पहले दिन 53.60 करोड़, दूसरे दिन 52.20 करोड़, तीसरे दिन 52.85 करोड़, चौथे दिन 31.05 करोड़ और पांचवे दिन 26.01 करोड़ की कमाई की है। फिल्म भारत में टोटल 215.80 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Also Read:

KBC 11: आज रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के Registration, हिस्सा लेने के लिए बस करें ये Step फॉलो

अनुष्का शर्मा बर्थडे: दुनिया की नजरों से दूर कुछ इस अंदाज में विराट कोहली सेलिब्रेट करेंगे अनुष्का का जन्मदिन