नई दिल्ली: 88वां अकादमी अवार्ड समारोह जिसे ऑस्कर अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है 29 फरवरी को आयोजित हो रहा है। इस बार के अवार्ड शो को क्रिस रॉक होस्ट करेंगे। रेड कार्पेट सज चुका है और सितारे इस पर चहलकदमी को पूरी तरह से तैयार हैं। ऑस्कर अवार्ड को लेकर अभी से काफी सारे कयास लगने शुरु हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑस्कर से जुड़ी ऐसी काफी सारी बातें हैं जिन्हें बेहद कम लोग ही जानते हैं।
जीतने वाले का नहीं होता ट्रॉफी पर मालिकाना हक:
बेहद कम लोग ही जानते हैं कि ऑस्कर विजेता के पास उसकी ट्रॉफी का पूरा मालिकाना हक नहीं होता है। वो चाहकर भी अपनी ट्रॉफी कहीं बेच नहीं सकता है। अवॉर्ड दिए जाने से पहले विजेता से एक एग्रीमेंट साइन कराया जाता है कि वो अपनी ट्रॉफी को 1 डॉलर में अकादमी को ही बेचेंगे। अगर वो ऐसा करने से मना करते हैं तो वो ट्रॉफी अपने पास रखने के हकदार नहीं होते हैं। इस तरह का नियम साल 1950 से लागू है और इसे हर किसी को मानना पड़ता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें ऑस्कर से जुड़ी खास बातें