लॉस एंजिलिस: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर शेयर किया है। प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 'मैं आपको देख रही हूं। #BooWatch #BeBad @baywatchmovie सबको हैपी हैलोवीन''
34 वर्षीय अभिनेत्री ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है। 'बेवाच' में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन (द रॉक), एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे।
priyanka chopra shares new poster on hollywood film baywatch
फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था। फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी।