इस फिल्म को बनाने में लगे थे 2500 करोड़ रुपये, जानें कितनी हुई थी कमाई
भारत की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म '2.0' को बताया जा रहा है और यह फिल्म अभी रिलीज होनी है...
न्यूयॉर्क: भारत में यदि किसी फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है तो वह चर्चा का विषय हो जाता है। भारत की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म '2.0' को बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के निर्माण में लगभग 450 करोड़ रुपये लगे हैं। यह फिल्म अभी रिलीज होनी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' के नाम था। इस फिल्म के निर्माण में लगभग 250 करोड़ रुपये लगे थे। वहीं अगर हॉलीवुड की बात करें, तो वहां एक फिल्म ऐसी भी बनी है, जिसके निर्माण में लगभग 2,500 करोड़ रुपये खर्च हुए। जी हां, और उस फिल्म का नाम है 'पाइरेट्स ऑफ द करीबियन: ऑन स्ट्रैंजर टाइड्स'।
'Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides' के निर्माण में 37.85 करोड़ डॉलर (लगभग 2500 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे। यह सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। अन्य महंगी फिल्मों की बात करें तो उनमें 'Pirates of the Caribbean: At World's End', 'Avengers: Age of Ultron' और 'John Carter' जैसी फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जेरी ब्रकहेमर और डायरेक्टर रॉब मार्शल हैं। फिल्म में जॉनी डेप, पेनेलप क्रूज और इयान मैक्शेन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म न सिर्फ बजट के मामले में बल्कि कमाई के मामले में भी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल है।
2,500 करोड़ की लागत से बनी और मई 2011 में रिलीज हुई 'पाइरेट्स ऑफ द करीबियन: ऑन स्ट्रैंजर टाइड्स' कमाई के लिहाज से सबसे बड़ी फिल्मों में 23वें नंबर पर है। इस फिल्म ने 104 करोड़ डॉलर (लगभग 6,700 करोड़) रुपये की कमाई की थी। इस तरह दुनिया के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म ने न सिर्फ अपनी लागत निकाली बल्कि अपने निर्माताओं को अच्छा-खासा मुनाफा भी दिया था।