लॉस एंजेलिस, सामाजिक हस्ती पेरिस हिल्टन अपने प्यारे कुत्ते चिहुआहुआ टिंकरबेल की मौत के बाद टूट गई हैं। वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, हिल्टन ने अपना यह दुख तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में बयां किया। इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह टिंकरबेल (14) के साथ नजर आईं।
हिल्टन (34) ने लिखा, "मैं टूट गई हूं। मैं बहुत दुखी एवं आहत हूं। 14 साल तक मेरे साथ रहने के बाद मेरी प्यारी टिंकरबेल मुझे छोड़कर चली गई। मुझे लग रहा है कि जैसे मैंने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है।"
उन्होंने लिखा, "वह बहुत खास और असाधारण थी। हम बहुत वक्त तक एक-दूसरे के साथ रहे। मुझे यकीन नहीं होता कि वह इस दुनिया से चली गई। मुझे उसकी कमी खलेगी और आजीवन उसके बारे में सोचूंगी। टिंकी मैं तुमसे प्यार करती हूं। तुम एक किंवदंती हो। तुम्हें कभी नहीं भुला पाऊंगी।"
एक अन्य तस्वीर में हिल्टन एक मुकुट पहने नजर आईं। वह अपने दोनों हाथों में टिंकरबेल को थामे हुए थीं।