लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 89वें ऑस्कर अवार्ड का आयोजन हो चुका है। अवार्ड में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में आयोजकों ने सोचा भी नहीं होगा लेकिन बेस्ट पिक्चर अवार्ड की घोषणा में चूक तो हो ही गई है और ऑस्कर अवार्ड के इतिहास में इसे एक बड़ी भूल करार दिया जा रहा है। दरअसल ऑस्कर अवार्ड 2017 की बेस्ट पिक्चर का अवार्ड 'द मूनलाइट' ने जीता है लेकिन मंच पर भूल से पहले ऑस्कर की घोषणा में गड़बड़ी हुई और 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' को बेस्ट पिक्चर ऑस्कर का विजेता बता दिया गया, हालांकि तुंरत ही अपनी भूल स्वीकार करते हुए 'द मूनलाइट' का नाम पुकारा गया।
इसे भी पढ़ें:-
एक वेबसाइट की रिपोर्ड के अनुसार, प्रस्तोता वॉरेन बीटी और फाए डुनावे ने गलती ने 'ला ला लैंड' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया, जिसके बाद फिल्म की कास्ट पुरस्कार लेने मंच पर पहुंची और उन्होंने इस जीत पर संबोधित करना शुरू किया, लेकिन जल्द ही शो के मेजबान ने उन्हें रोककर बताया गया कि उनकी फिल्म नहीं बल्कि 'मूनलाइट' इस अवार्ड को पाने वाली असल विजेता है।
प्रस्तोता जिमी किमेल ने 'ला ला लैंड' की टीम से कहा, "जो कुछ हुआ, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आपको भविष्य में ऑस्कर जीतते देखना पसंद करूंगा।" इसके बाद बीटी ने माइक लेकर इस गलती पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने गलती से 'ला ला लैंड' का नाम घोषित कर दिया, क्योंकि उन्हें जो लिफाफा दिया गया था, उस पर 'एमा स्टोन, ला ला लैंड' लिखा था। फिल्म ‘ला ला लैंड’ शानदार अदाकारी के लिए एमा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।