A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉर्ज केनेडी का निधन

ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉर्ज केनेडी का निधन

ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉर्ज केनेडी का बोइसे, इडाहो में निधन हो गया है। वह 91 साल के थे। केनेडी के निधन की खबर की पुष्टि उनके पौत्र कोरी शेंकल ने अपने फेसबुक पेज पर की।

george- India TV Hindi george

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉर्ज केनेडी का बोइसे, इडाहो में निधन हो गया है। वह 91 साल के थे। केनेडी के निधन की खबर की पुष्टि उनके पौत्र कोरी शेंकल ने अपने फेसबुक पेज पर की।

शेंकल ने लिखा, मैंने 14 वर्ष तक अपने दादा-दादी की देखभाल की। मैं अपने दादा के साथ कई कारोबारी यात्राओं और फिल्मों की शूटिंग पर गया...मेरे पास बहुत सी यादें हैं और मैं उन्हें हमेशा के लिए सहेज कर रखूंगा।

उन्होंने कहा, मैं जहां इस बात से बेहद दुखी हूं कि वे दोनों जा चुके हैं, वहीं मैं इस जीवन और उन यादों तथा ज्ञान के लिए आभारी हूं जो उन्होंने मेरे साथ साझा किया। शेकल की दादी की मृत्यु पहले 14 सितंबर को हो चुकी थी और उनके दादा जॉर्ज केनेडी ने 1 मार्च की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

केनेडी को 1960 के दशक की फिल्म 'कूल हैंड ल्यूक' में शानदार अभिनय के लिए ऑस्कर मिला था।