A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ऑस्कर 2020: कोरियन मूवी 'पैरासाइट' को मिला बेस्ट फिल्म समेत 4 अवॉर्ड, पहली बार बना ये इतिहास

ऑस्कर 2020: कोरियन मूवी 'पैरासाइट' को मिला बेस्ट फिल्म समेत 4 अवॉर्ड, पहली बार बना ये इतिहास

कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' को बेस्ट फिल्म सहित 4 एकेडमी अवॉर्ड मिले हैं।

<p>ऑस्कर 2020</p>- India TV Hindi ऑस्कर 2020

लॉस एंजेलिस: दक्षिणी कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' ने 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही यह फिल्म सर्वोच्च सम्मान पाने वाली पहली गैर-अंग्रेजी भाषी फिल्म बन गई है। यहां रविवार रात को आयोजित गाला में फिल्म के निर्देशक बोंग जून-हो के साथ स्टेज पर 'पैरासाइट' की पूरी टीम शामिल थी, इस दौरान दर्शकों ने उनकी जीत पर खड़े होकर तालियां बजाई।

अवॉर्ड के लिए धन्यवाद भाषण थोड़ा लंबा हो गया और उन्हें स्टेज से हटाने के लिए संगीत बजाना पड़ा।

हालांकि हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स सहित भीड़ उनके लिए तालियां बजाती रही और प्रशंसा करती रही, जिसके बाद फिर से उनका माइक्रो फोन ऑन कर दिया गया। वहीं दणिक्षी कोरियाई फिल्म प्रोड्यूसर मिकी ली ने बोंग की 'हंसी उनके उलझे बाल, उनके बोलचाल के तरीके और खासकर उनके निर्देशन' की तारीफ की।

मिकी ने कहा, "मुझे सच मे उनकी जो चीजें पसंद है, वह उनका सेंस ऑफ ह्यूमर है और सच्चाई यह है कि वह खुद का भी मजाक उड़ा सकते हैं और वह कभी भी खुद को गंभीरता से नहीं लेते हैं।"

ऑस्कर से जुड़ी सारी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें