लॉस एंजिलिस: मेक्सिको के फिल्मकार एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु ने द रेवनैंट के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अकादमी पुरस्कार जीतने के साथ ही ऑस्कर में नया इतिहास रच दिया है। वह पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्हें पिछले 65 वर्षों में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है।
वह पहले ऐसे निर्देशक बन गए हैं जिन्होंने 1950 के बाद लगातार दो वर्ष सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। इससे पहले जॉन फोर्ड ने 1940 और 1941 में और जोसफ एल मैन्किएविक्ज ने 1949 एवं 1950 में यह पुरस्कार जीता था। इनारितु ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो रहा है। इस पुरस्कार को प्राप्त करना बहुत शानदार अनुभव है। मैं यह पुरस्कार अपनी कास्ट, सहकर्मियों और क्रू के सदस्यों के साथ बांटना चाहता हूं जिनके कारण यह फिल्म बनी। इस वर्ग में इनारितु ने जॉर्ज मिलर (मैड मैक्स) फ्यूरी रोड, टॉम मैकार्थी (स्पॉटलाइट), एडम मैके (द बिग शार्ट) और लेनी अब्राहमसन (रूम) को हराकर पुरस्कार जीता।