A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ऑली मूर्स नहीं चाहते अकेला रहना

ऑली मूर्स नहीं चाहते अकेला रहना

गायक ओली मूर्स को अकेला रहना पसंद नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि 'ब्रेक-अप' से उन्हें नए संगीत की प्रेरणा मिली है।

olly murs- India TV Hindi olly murs

लॉस एंजेलिस: हाॅलीवुड गायक ओली मूर्स को अकेला रहना पसंद नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि 'ब्रेक-अप' से उन्हें नए संगीत की प्रेरणा मिली है। मूर्स ने 'हैलो मैगजीन' से कहा, "मुझे अकेला रहना पसंद नहीं है। लेकिन दिल टूटने से मुझे मेरे नए संगीत के लिए प्रेरणा मिली और मैं खुश हूं कि अपने प्रशंसकों को कुछ अच्छी चीज दे पा रहा हूं।"

इसे भी पढ़े:-

'द एक्स फैक्टर' के पूर्व प्रजेंटर ओली मूर्स का कुछ समय पहले ही फ्रांसेस्का से अलगाव हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अलगाव से वह कुछ समय के लिए हताश हो गए थे, पर इससे उन्हें एक कलाकार के तौर पर मजबूत होकर उभरने में मदद मिली।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, 32 वर्षीय गायक ने उम्मीद जताई कि जीवन में आगे जब कभी वह प्यार की तलाश करेंगे तो उन्हें इस असफल संबंध से सीख मिलेगी। आखिर आप गलतियों से ही सीखते हैं।