लॉस एंजेलिस: मॉडल एवं रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर का सफल मॉडलिंग करियर उनके लिए किसी 'सपने के सच होने' जैसा है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' ने केंडलके हवाले से बताया, "यह किसी सपने के सच होने जैसा है।"
उनका कहना है कि वह हमेशा से ही फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें याद है कि जब वह छोटी थी तो वह तेंदुए की छपाई वाला कोट पहनकर घर में घूमा करती थी। उन्होंने याद करते हुए कहा, "मैं बचपन में तेंदुए की छपाई वाला कोट पहनकर घर में घुमती रथी।"
केंडल का कहना है कि उन्हें हमेशा से 'विवादास्पद' कपड़े पहनना अच्छा लगता है। वह अपने पसंद के कपड़ों के बारे में कहती हैं, "कुछ भी विवादास्पद परिधान उन्हें पसंद हैं"।