A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड माइकल जैक्सन के बच्चे रियेलिटी टीवी कार्यक्रम में आएंंगे नजर

माइकल जैक्सन के बच्चे रियेलिटी टीवी कार्यक्रम में आएंंगे नजर

लॉस एंजिलिस: माइकल जैक्सन के बच्चे प्रिंस, पेरिस और ब्लैंकेट अपने रिश्तेदार टीजे जैक्सन के नये रियल्टी टीवी कार्यक्रम :द जैक्सनस: नेक्सट जेनरेशन: में कैमियो की भूमिका करते हुये नजर आएंगे। पीपुल मैग्जीन की खबर

माइकल जैक्सन के बच्चे...- India TV Hindi माइकल जैक्सन के बच्चे रियेलिटी टीवी कार्यक्रम में आएंंगे नजर

लॉस एंजिलिस: माइकल जैक्सन के बच्चे प्रिंस, पेरिस और ब्लैंकेट अपने रिश्तेदार टीजे जैक्सन के नये रियल्टी टीवी कार्यक्रम :द जैक्सनस: नेक्सट जेनरेशन: में कैमियो की भूमिका करते हुये नजर आएंगे।

पीपुल मैग्जीन की खबर के मुताबिक, दिवंगत गायक माइकल जैक्सन के बच्चों की उनकी दादी के साथ मिल कर सह अभिभावक की जिम्मेदारी निभा रहे टी जे जैक्सन ने बताया कि उनके नये कार्यक्रम में 18 वर्षीय प्रिंस, 17 वर्षीय पेरिस और 13 वर्ष के ब्लैंकेट  के जीवन के दुलर्भ पहलुओं को दिखाया जाएगा। हालांकि वे हाल ही में स्कूल लौट गये हैं।

कार्यक्रम में अपने भाइयों और बैंड के सहयोगियों टारयल के साथ नजर आने वाले 3 टी के गायक ने कहा कि वे सभी स्कूल लौट गये हैं और प्रिंस ने कॉलेज जाना शुरू किया है।