वेनिस: फिल्मकार जेक स्नेडर के निर्देशन में बनी इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' काफी बड़े बजट की फिल्म थी। साथ उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं, लेकिन हाल में ही में हॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार मेल गिब्सन ने जैक स्नेडर की सुपरहीरो फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' को कचरा बताया है।
इसे भी पढ़े:- एड्रियाटिक तट पर नया रिसोर्ट बनाने की तैयारी में ब्रैड पिट
60 वर्षीय अभिनेता गिब्सन ने वेनिस फिल्म समारोह के दौरान एक वेबसाइट से कहा, "यह कचरा है। मेरी इसमें रुचि नहीं है। क्या आप जानते हैं कि असली सुपरहीरो और कॉमिक्स के सुपरहीरो में क्या अंतर है? असली सुपरहीरो स्पैनडेक्स नहीं पहनते। इसलिए मैं इसके बारे में नहीं जानता। स्पैनडेक्स काफी महंगे आते होंगे।"
'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' में बेन एफ्लेक और हेनरी केविल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। वहीं, गिब्सन ने कहा कि वह छोटे बजट की फिल्म 'हैकसाओ रिज' में काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पिछली फिल्म 'एपोकैल्पटो' तीन करोड़ डॉलर में बनी थी। उन्होंने कहा कि वह समझते कि 20 करोड़ डॉलर में बनाई गई फिल्में इसके लायक भी है।
गिब्सन ने कहा, "मैं उन्हें देखकर सिर पीट लेता हूं। मुझे यह पैसों की बरबादी लगती है। लेकिन हो सकता है कि हरी स्क्रीन के आगे (वीएफएक्स इफेक्ट के लिए कलाकार हरी स्क्रीन के आगे अभिनय करते हैं) अगर मैं वहीं काम करूं तो वह चीज मुझे कुछ अलग नजर आएगी।"