लॉस एंजेलिस: फिल्मकार जॉन फैवरियू की आगामी 3डी लाइव एनिमेशन फिल्म 'द जंगल बुक' में भारतीय मूल के अमेरिकी 12 वर्षीय नील सेठी मोगली की भूमिका में जंगल में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते नजर आएंगे। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर रविवार को 'सुपर बॉल ब्रॉडकास्ट' के दौरान रिलीज हुआ था।
इसे भी पढ़े:- फिल्म समीक्षा: Finest Hours को न देखने की गलती न करें
ट्रेलर में मोगली काले तेंदुए बघीरा से भागते दिखाई दे रहा है, जो कि उस पर छलांग लगा देता है और कहता है, "अगर तुम इन भेड़ियों से बचकर भागना नहीं सीख सकते तो एक दिन तुम किसी का शिकार बन जाओगे।"
ट्रेलर में उसके बाद बंगाल टाइगर शेर खान जंगल के निवासियों के एक झुंड के बीच मोगली को सूंघता दिखाई देता है। बघीरा की आवाज अभिनेता बेन किंग्सले और शेर खान की आवाज इदरिस ऐल्बा ने दी है।
मोगली पीछा करते शेर खान से मुश्किल से बच पाता है।
1967 की 'द जंगल बुक' के नाम से ही बनी फिल्म का रिमेक 15 अप्रैल को रिलीज होगा।