A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड मार्वल की मचअवेटेड फिल्म 'ब्लैक विडो' की रिलीज डेट हुई फाइनल

मार्वल की मचअवेटेड फिल्म 'ब्लैक विडो' की रिलीज डेट हुई फाइनल

स्कारलेट जोहानसन स्टारर मार्वल सुपरहीरो फिल्म की मचअवेटेड फिल्म 'ब्लैक विडो' जल्द ही भारत में रिलीज होगी। फिल्म इस साल 9 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।

Black Widow- India TV Hindi Image Source : BLACK WIDOW POSTER मार्वल फिल्म की  मचअवेटेड फिल्म 'ब्लैक विडो' की रिलीज डेट हुई फाइनल 

स्कारलेट जोहानसन स्टारर मार्वल सुपरहीरो फिल्म की मचअवेटेड फिल्म 'ब्लैक विडो' जल्द ही भारत में रिलीज होगी। फिल्म इस साल 9 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।

भारतीय  ट्रेंड एनालिस्ट तरण आर्दश ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी है।  स्कार्लेट जोहानसन की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मार्वल की नेक्स्ट सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो भारत में 9 जुलाई 2021 को छह भाषाओं  - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कंन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। नया पोस्टर जारी किया गया है। 

बहुप्रतीक्षित मार्वल फ्लिक को भारत में 30 अप्रैल और अमेरिका में 1 मई, 2020 को बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी से शुरू हुई चुनौतियों के कारण इसमें कई बार देरी हुई।

'ब्लैक विडो' में नताशा/ब्लैक विडो के रूप में जोहानसन ने अपनी भूमिका को दोहराया है। फिल्म में जोहानसन ब्लैक विडो की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसने सात मार्वल फिल्मों में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। ये कैरेक्टर एवेंजर्स एंड गेम में मर जाता है।

अब देखना होगा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले साल से भी बुरी स्थिति होने की वजह से क्या भारत में थिएटर्स के मालिक इसे रिलीज करते है? क्योंकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है।