A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड OSCAR 2016: मार्क रेलांस को मिला सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर

OSCAR 2016: मार्क रेलांस को मिला सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर

लॉस एंजिलिस: ब्रिटेन के स्टार मार्क रेलांस को शीतयुद्ध काल पर आधारित स्टीवन स्पीलबर्ग की ब्रिज ऑफ स्पाइज में केजीबी एजेंट रडोल्फ हाबिल की शानदार भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार

mark rylance- India TV Hindi mark rylance

लॉस एंजिलिस: ब्रिटेन के स्टार मार्क रेलांस को शीतयुद्ध काल पर आधारित स्टीवन स्पीलबर्ग की ब्रिज ऑफ स्पाइज में केजीबी एजेंट रडोल्फ हाबिल की शानदार भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 56 वर्षीय रेलांस ने सिल्वेस्टर स्टेलॉन (क्रीड) को पछाड़कर ऑस्कर जीता। स्टेलॉन को गोल्डन ग्लोब्स और बाफ्टा जीतने के बावजूद ऑस्कर से खाली हाथ लौटना पड़ा।

रेलांस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, मेरे लिए हमारे समय के सबसे महान कहानीकार स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम करना सम्मान की बात है। मैं बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म को कई बार नामांकन मिला। इस समय सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। रेलांस ने अपने भाषण में श्रेणी में नामित अन्य अभिनेताओं स्टेलॉन, क्रिस्टियन बेल (द बिग शॉट), टॉम हार्डी (द रेवेनेंट) और मार्क रफालो (स्पॉटलाइट) का भी जिक्र किया।