A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड लिली ने खरीदा गुलाबी गिटार, बजाना सीखना बाकी

लिली ने खरीदा गुलाबी गिटार, बजाना सीखना बाकी

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री लिली जेम्स ने गुलाबी रंग का एक यूकलेली (गिटार) खरीदा है और वह इसे बजाना सीखना चाहती हैं। इस गिटार की उत्पत्ति मूलरूप से हवाई से हुई है।

lily james- India TV Hindi lily james

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री लिली जेम्स ने गुलाबी रंग का एक यूकलेली (गिटार) खरीदा है और वह इसे बजाना सीखना चाहती हैं। इस गिटार की उत्पत्ति मूलरूप से हवाई से हुई है। यह चार तार वाला एक छोटा सा गिटार है।

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, लिली (26) ने कहा, "मैं थोड़ा से गिटार बजा सकती हूं। मैं नैशविले गई थी और वहां गुलाबी रंग का एक गिटार खरीदा। मैंने फिलहाल इसके साथ बस तस्वीरें खिंचवाई हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि वह आए दिन अपने लिए टैटू डिजाइन करती रहती हैं, लेकिन फिलहाल उसे गुदवाया नहीं है।
लिली ने 'एंपायर' पत्रिका को बताया, "मैंने कई बार इस बारे में विचार किया।
मैं पूर्वी लंदन में रही हूं और मैं जब भी किसी टैटू पार्लर से गुजरती हूं, वहां अंदर जाकर किताबों में टैटू के डिजाइनों व आकार पर नजर दौड़ाती हूं।"