leo
5. द रेवनेंट: इस फिल्म में लियोनार्डो ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी जो शिकार करके अपना खाना जुटाता था। इस फिल्म के लिए उन्होंने भैंस का कच्चा मांस खाया है, घोड़े की खाल ओढ़कर सोए हैं साथ ही उन्होंने अपना लुक भी बदला है। इस बार आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने ये ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर ही लिया।