A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ये हैं ऑस्कर विजेता लियोनार्डो की बेहतरीन फिल्में

ये हैं ऑस्कर विजेता लियोनार्डो की बेहतरीन फिल्में

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो को 88वें अकादमी पुरस्कार समारोह में फिल्म 'द रेवनेंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है। उन्हें पहली बार ऑस्कर मिला है।

leo

1. टाइटैनिक: वर्ष 1997 में आई जेम्स कैमरुन की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी। इस फिल्म की मुख्य अदाकारा केट विंस्लेट को ऑस्कर से नवाजा गया था। फिल्म को भी कई ऑस्कर अवार्ड्स दिए गए थे, तब केवल लियोनार्डो ही ऐसे बचे थे जिन्हें ऑस्कर नहीं मिला था।