A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड अपनी सगी बहन को ऑनलाइन बेचा इस फेमस गायक ने, इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था

अपनी सगी बहन को ऑनलाइन बेचा इस फेमस गायक ने, इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था

अमेरिका के एक फेमस गायक जॉन ब्लंट ने अपनी ब्लंट ने अपनी सगी बहन को एक ईकामर्स बेवसाइट ईबे में बेच दिया। लेकिन उन्होनें इसकी भलाई के लिए किया। जानिए आगे क्या हुआ..

james blunt with his sister and brother in law

अमेरिका की एक फेमस मैग्जीन ने इस बात का खुलासा किया। जिसमें जेम्स ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है। उनकी एक बुरी आदत थी कि वह हर चीज को ऑनलाइन बेच देते थे। जिसके कारण उन्होंने अपनी बहन को भी बेच दिया। लेकिन इसके पीछे मेरा एक अच्छा काम था जिसमें मेरी बहन की भलाई छुपी थी। आज मैं इस बात से बहुत ही खुश हूं कि मेरी बहन को एक पैसेवाला जीवनसाथी मिला और वह उसके साथ खुश है।

वहीं दूसरी ओर जेम्स की बहन ने कहा कि जब उनके भाई ने उन्हें बेचा तो वह रो पड़ी थी। मैं सोच लिया था कि मेरा जीवन खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जब मेरी मुलाकात इनसे हुई तो कुछ और ही थी। आज में इनकी पत्नी हूं और खुश हूं।