A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड एक्ट्रेस किम पोर्टर का 47 साल की उम्र में निधन, रैपर डिड्डी को 13 साल किया था डेट

एक्ट्रेस किम पोर्टर का 47 साल की उम्र में निधन, रैपर डिड्डी को 13 साल किया था डेट

रैपर पी.डिड्डी की एक्स गर्लफ्रेंड और उनके तीन बच्चों की मां एक्ट्रेस किम पोर्टर का 47 साल की उम्र में निधन हो गया।

Kim Porter- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/LADYKP Kim Porter

रैपर पी.डिड्डी की एक्स गर्लफ्रेंड और उनके तीन बच्चों की मां एक्ट्रेस किम पोर्टर का 47 साल की उम्र में निधन हो गया। किम और डिड्डी ने एक-दूसरे को 13 सालों तक डेट किया था। उन्होंने 1994 से डेटिंग शुरू की थी और 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के मुताबिक, पोर्टर का गुरुवार को कैलिफोर्निया स्थित अपने निवास पर निधन हो गया। उनसे जुड़े एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की।

वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, पोर्टर कई सप्ताह से न्यूमोनिया से पीड़ित थीं और उसके बाद उन्हें गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, उनकी मौत के असल कारण का पता नहीं चल सका है।

डिड्डी और पोर्टर तीन बच्चे हैं। 20 साल का एक बेटा क्रिस्टिन और 11 साल की जुड़वां बेटियां हैं।

उन्होंने 'द ब्रदर्स' और 'मामा, आई वान्ट टू सिंग' जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

'रेस 3' से भी बड़ी फ्लॉप हुई आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'

शादी के बाद फिल्मी हुए दीपिका के ससुर, बहू को मारा ये डायलॉग