A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड क्लोई कार्दशियां ने किया खुलासा, अगले महीने देंगी बेटी को जन्म

क्लोई कार्दशियां ने किया खुलासा, अगले महीने देंगी बेटी को जन्म

क्लोई कार्दशियां जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक क्लोई और उनके प्रेमी ट्रिस्टन थॉम्पसन करीब एक महीने के बाद एक बेटी के माता-पिता बनने जा रहे हैं।

khloe kardashian- India TV Hindi khloe kardashian

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी पर्सनेलिटी क्लोई कार्दशियां जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक क्लोई और उनके प्रेमी ट्रिस्टन थॉम्पसन करीब एक महीने के बाद एक बेटी के माता-पिता बनने जा रहे हैं। अंग्रेजी वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, क्लोई की गर्भावस्था को 8 महीने हो गए हैं, उन्होंने रविवार रात 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन्स' के सीजन फिनाले में यह खबर शेयर की थी।

हालांकि क्लोई ने इससे पहले इस खबर को रहस्य बनाए रखा था। अपनी गोपनीय बातों की साझीदार बहन काइली जेनर से टिप्स लेते हुए, क्लोई ने यह बात केवल अपने और थॉम्पसन के बीच ही रखने का फैसला किया था, लेकिन अतत: उन्होंने किम और कर्टनी के साथ बातचीत में यह खुलासा कर दिया कि वह एक बेटी को जन्म देने वाली हैं।

इस खुलासे के बाद उत्साह से भरी क्लोई ने ट्विटर पर लिखा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरी बेटी को अपनी बहनों शिकागो और स्टॉर्मी के रूप में जीवनभर के लिए अच्छी दोस्त मिलेंगी। ईश्वर महान हैं। हमें हमारी राजकुमारी देने के लिए धन्यवाद।"