दक्षिण कोरिया और अमेरिकी एक्टर केन जिओंग आस्ट्रेलिया की साइंस फिक्शन फिल्म 'ऑक्यूपेशन' के सीक्वल 'ऑक्यूपेशन: रेनफॉल' में नजर आएंगे। 'ऑक्यूपेशन' इसी साल रिलीज हुई है।
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया और अमेरिकी एक्टर केन जिओंग आस्ट्रेलिया की साइंस फिक्शन फिल्म 'ऑक्यूपेशन' के सीक्वल 'ऑक्यूपेशन: रेनफॉल' में नजर आएंगे। 'ऑक्यूपेशन' इसी साल रिलीज हुई है।
केन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है।
जिओंग अक्टूबर की शुरुआत में हंटर वेली और गोल्ट कोस्ट सहित आस्ट्रेलिया के कई लोकेशन पर शूटिंग शुरू करेंगे।
स्पार्क ने जिओंग की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम 'ऑक्यूपेशन : रेनफॉल' के साथ कुछ नया गढ़ने जा रहे हैं और सि फिल्म में केन के होने से फिल्म की स्टार कास्ट बेहतरीन हो गई है।"
फिल्म में जिओंग के अलावा तेमुरा मॉरीसन, डैन इविंग, स्टेफनी जैकबसन, एरन जेफरी और जैक जेयर्ड भी हैं।