A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड केटी पेरी ने बालों को भूरे रंग में नहीं रंगवाया

केटी पेरी ने बालों को भूरे रंग में नहीं रंगवाया

गायिका केटी पेरी का कहना है कि उन्होंने कभी अपने बालों को भूरे रंग में नहीं रंगवाया है।

 katy perry- India TV Hindi katy perry

लॉस एंजेलिस, गायिका केटी पेरी का कहना है कि उन्होंने कभी अपने बालों को भूरे रंग में नहीं रंगवाया है। केटी समय-समय पर अपने बालों को रंगवाती रहती हैं। उनका कहना है कि वह 15 साल की उम्र से बालों को रंगवा रही हैं।

इसे भी पढ़ें :-

अगस्त में अपना New Music Album लॉन्च करेेंगी कैटी पेरी

पिज्जा देख केटी पेरी अपने आपको रोक नहीं पाती

'पीपुल डॉट कॉम' ने केटी पेरी के हवाले से बताया, "मैंने अभी तक अपने बालों को भूरे रंग में नहीं रंगवाया है लेकिन मैं अपने बालों को 15 साल की उम्र से रंगवा रही हूं।" चेहरे पर झुर्रियां बुरी नहीं हैं। ये इस बात का प्रमाण हैं कि आप मुस्कुरा रहे हो।

केटी पेरी कहती हैं, "बीस से तीस साल की उम्र में आप बहुत चिंता करते हो कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं। 30 की उम्र के दौर में आप अपनी आजादी, वित्तीय परेशानियां और अच्छे साथ को लेकर परेशान रहते हो। मैंने सुना है कि 40 की उम्र का दौर बेहतर होता है।"