नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। इस बार फिर से उन्होंने अपनी लव लाइफ पर बयान दिया है। कंगना ने खुलासा किया कि अब तक उनकी जिंदगी में जितने भी लड़के आए हैं सबसे उन्हें धोखा ही मिला है। कंगना ने कहा उनके सारे ब्वॉयफ्रेंड्स ने उन्हें डंप किया लेकिन उन्होंने 16 से लेकर 31 साल तक किसी को कभी धोखा नही दिया। कंगना ने कहा- कुछ लोग तो मेरे पास वापस भी लौटे थे, लेकिन मैंने अपने दिल के दरवाजे सबके लिए बंद कर दिए।
कंगना ने कहा, 'मेरा एक ब्वॉयफ्रेंड मुझसे कहता था कि तुम मेरे बारे में सब कुछ कैसे जानती हो? ये काला जादू है। कंगना ने कहा मेरे लिए प्यार सिर्फ फिजिकल नहीं अध्यात्म है। प्यार एक खूबसूरत एहसास है। कंगना ने यह भी कहा कि मेरे कई रिलेशनशिप रह चुके हैं। हर ब्रेकअप के बाद मेरी लव-लाइफ में क्षमता खत्म हो गई। मैं हमेशा आगे बढ़ी।
कंगना ने अपने हालिया इंटरव्यू में पद्मावत पर लिखे स्वरा भास्कर के खत का भी समर्थन किया। कंगना ने कहा- 'जिस तरह उनके खत पर उनकी लेग पुलिंग हुई, इससे हमारा ही नुकसान है। एक समाज के तौर पर हम वहां असफल हो गये।‘ कंगना ने कहा स्वरा या किसी के पास भी यह अधिकार है कि वो क्या करे और क्या लिखे?