नई दिल्ली: बीजिंग के कल्चर ब्यूरो ने चीन में कनाडा के मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मनोरंजन के लिए हम ऐसे लोगों को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे सकते जिनका नाम गलत हरकतों में शामिल हो। बयान में कहा गया है, ''जस्टिन बीबर एक शानदार गायक हैं, लेकिन वह विवादित भी हैं.'' यह बयान चीन के मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक यूजर के सवाल के जवाब में दिया गया है। मंत्रालय ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे जस्टिन बीबर समझदार होंगे, वो अपने शब्दों और काम में सुधार लाने की कोशिश जारी रख सकते हैं और इस तरह जनता के चहेते बन सकते हैं।''
आपको बता दें, सबसे पहले ये खबर तब सामने आई जब सितंबर से शुरू हो रहे जस्टिन बीबर के एशिया टूर की लिस्ट में चीन के किसी शहर का नाम नहीं मिला। जबकि साल 2013 में जस्टिन चीन में प्रदर्शन कर चुक हैं।
जस्टिन बीबर सितंबर से शुरू हो रहे एशिया टूर के दौरान जापान, हॉन्ग कॉन्ग, फिलीपींस, सिंगापुर और इंडोनेशिया में अपना प्रदर्शन करेंगे।
इस साल जस्टिन भारत भी आए थे।
'लिंकिन पार्क' के लीड सिंगर ने किया सुसाइड
छींकने से इस हॉलीवुड स्टार को लगी चोट