भारत आ रहे हैं जस्टिन बीबर, इस दिन करेंगे परफोर्म
जस्टिन बीबर की एक झलक पाने के लिए लोग उनके दीवाने रहते हैं। जस्टिन के कॉन्सर्ट में उपस्थित होना लोगों के लिए अपने आप में ही बड़ी बात होती है। अब जस्टिन भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी है...
मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बना चुके पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की एक झलक पाने के लिए लोग उनके दीवाने रहते हैं। जस्टिन के कॉन्सर्ट में उपस्थित होना लोगों के लिए अपने आप में ही बड़ी बात होती है। अब जस्टिन भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल ग्रैमी अवार्ड विजेता जस्टिन जल्द ही भारत में भी प्रस्तुति देने वाले हैं। जस्टिन बीबर भारत में मई में परपरज वर्ल्ड टूर के तहत संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। कनाडा के गायक-संगीतकार बीबर 'वेयर आर एस नाउ', 'ब्वॉयफ्रेंड', 'लव योरसेल्फ', 'कंपनी', 'एज लॉन्ग एज यू लव मी' और 'परपज' जैसे हिट गानों पर यहां 10 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे।
इसे भी पढ़े:-
- Grammy Awards 2017: एडेल ने बियॉन्से को दिया अपना अवार्ड
- Grammy Awards 2017: प्रेगनेंट बेयोंसे ने दिया शानदार परफोर्मेंस
- Grammy Awards 2017: इसलिए ‘ट्वेन्टी वन पायलट्स’ की जोड़ी ने बिना पैंट के लिया पुरस्कार
व्हाइट फॉक्स इंडिया के निदेशक व इस टूर के प्रचारक अर्जुन जैन ने एक बयान में कहा, "जस्टिन बीबर हमारे समय के बहुत बड़े कलाकार हैं और वैश्विक स्तर पर सभी उम्र के प्रशंसकों को आकर्षित करते हैं। यह टूर दुनिया भर में सफल रहे टूर में से एक है और इससे भारत में आगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को और बढ़ावा मिलेगा।"
आयोजक इस संगीत कार्यक्रम को भारत में सबसे सफल संगीत कार्यक्रमों में से एक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जैन ने बताया कि भारत में बीबर के 80 प्रतिशत से ज्यादा प्रशंसक हैं। ऐसे में इसे साल का सबसे बड़ा कार्यक्रम बनाने की तैयारी चल रही है।
जैन ने बताया कि वह 10 मई को होने वाले कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रहे हैं, यह टूर वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ाएगा। बीबर के प्रशंसक टिकट के लिए 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बुकमायशो डॉट कॉम' पर 22 फरवरी से प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। टिकट की कीमत 4,000 रुपये से ज्यादा होगी।