A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड जस्टिन बीबर को खूबसूरत लगी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज

जस्टिन बीबर को खूबसूरत लगी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज

लॉस एंजेलिस: गायक जस्टिन बीबर का मानना है कि मेट गाला 2015 में उनकी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज बला की खूबसूरत लग रही थी, लेकिन वहां उन्होंने एक-दूसरे से बहुत कम बात की। बीबर (21)

जस्टिन बीबर को...- India TV Hindi जस्टिन बीबर को खूबसूरत लगी सेलेना गोमेज

लॉस एंजेलिस: गायक जस्टिन बीबर का मानना है कि मेट गाला 2015 में उनकी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज बला की खूबसूरत लग रही थी, लेकिन वहां उन्होंने एक-दूसरे से बहुत कम बात की। बीबर (21) और सेलेना की राहें पिछले साल अक्टूबर में जुदा हो गईं। बीबर ने यहां मेट गाला समारोह के बाद सेलेना की खूबसूरती की तारीफ की।

बीबर ने वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' को बताया कि सेलेना मेट गाला में जब तस्वीरें खिंचवा रही थीं, तो बेहद दिलकश लग रही थीं।

बीबर और सेलेना ने सब कुछ सामान्य होने का दिखावा किया, लेकिन साथ में ज्यादा वक्त नहीं बिताया। बीबर ने केंडल जेनर, अशर और हैले बाल्डविन सहित अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती की।

एक सूत्र ने वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "उन्होंने (बीबर)केंडल और उस टोली के साथ भी मौज-मस्ती की। हर कोई डांस कर रहा था और सबने खूब मजे किए।"