A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड 'द वॉइस' के ज्यूरी ने दी क्रिस्टीना को श्रद्धांजलि

'द वॉइस' के ज्यूरी ने दी क्रिस्टीना को श्रद्धांजलि

अमेरिकी कार्यक्रम 'द वॉइस' के ज्यूरी मेंबर्स ने युवा गायिका क्रिस्टीना ग्रीमी को श्रद्धाजंलि दी है, जिन्होंने 2014 में इस शो में बतौर प्रतिभागी तीसरा स्थान हासिल किया था।

christina grimme- India TV Hindi christina grimme

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी कार्यक्रम 'द वॉइस' के ज्यूरी मेंबर्स ने युवा गायिका क्रिस्टीना ग्रीमी को श्रद्धाजंलि दी है, जिन्होंने 2014 में इस शो में बतौर प्रतिभागी तीसरा स्थान हासिल किया था। क्रिस्टीना की फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी खत्म कर लिया।

फ्लोरिडा पुलिस के मुताबिक, हमलावर का पॉप स्टार से कोई संबंध नहीं था, लेकिन उसकी क्रिस्टीना को मारने की योजना थी।

'एसेशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, जूरी सदस्यों ने संवेदना जताते हुए गोलीबारी की निंदा की।

ये भी पढ़ें-

अमेरिकी गायक ब्लेक शेटन ने ट्वीट किया, "मैं इस घटना से काफी निराश और हैरान हूं। यह वाकई दुखदायक है कि हमने एक प्यारी लड़की को खो दिया।"

शो में क्रिस्टीना के मेंटर (गुरू) रहे एडम लेविने ने फेसबुक पर लिखा, "मैं और मेरी पत्नी (बेहाती प्रिंस्लो) क्रिस्टीना की मौत से काफी दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं क्रिस्टीना के परिवार के साथ हैं।"

वहीं अमेरिकी रैपर फैरेल विलियम्स ने क्रिस्टीना की मौत को दुखद घटना बताया। उन्होंने लिखा, "यह वाकई दुखदायी क्षति है मेरी दिली संवेदनाएं क्रिस्टीना के परिवार, दोस्तों और उसके संपर्क में रहने वाले सभी लोगों के साथ हैं।"