A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ब्रुस जेनर से कैटलीन तक: पहचान की जद्दोजहद

ब्रुस जेनर से कैटलीन तक: पहचान की जद्दोजहद

लंबी अटकलों के बाद इसी साल अप्रैल में मशहूर ओलंपिक एथलीट और टीवी स्टार ब्रुस जेनर ने स्वीकारा था कि वे ट्रांसजेंडर हैं और खुद को महिला के रुप में देखते हैं। इससे पहले वे

ब्रुस जेनर से कैटलीन...- India TV Hindi ब्रुस जेनर से कैटलीन तक: पहचान की जद्दोजहद

लंबी अटकलों के बाद इसी साल अप्रैल में मशहूर ओलंपिक एथलीट और टीवी स्टार ब्रुस जेनर ने स्वीकारा था कि वे ट्रांसजेंडर हैं और खुद को महिला के रुप में देखते हैं। इससे पहले वे ब्रुस जेनर के रूप में पहचानी जाती थीं।

कैटलीन जेनर ने महिला के रूप में अपने पहले फोटोशूट के बारे में ट्वीटर पर लिखा है। इस तस्वीर ने ट्वीटर पर नया रिकॉर्ड रचते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है।

तस्वीर डाले जाने के चार घंटों के भीतर ही उनके फॉलोअर की संख्या दस लाख से अधिक हो गई।

उन्होंने ट्वीट किया, "खुद को तलाशने की लंबी जद्दोजहद के बाद आज मैं बहुत खुश हूं. कैटलीन की दुनिया में आपका स्वागत है।"

वे आगे लिखती हैं, "मैं खुद को आपसे मिलवाना चाहती हूं. अब इसमें मैं एक पल भी देर नहीं करना चाहती।"

मनोरंजन चैनल ई! की एक ट्रांसजेंडर महिला के बतौर कैटलीन के जीवन पर जुलाई से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की योजना है।

किम ने ट्वीट किया है, "आपकी ईमानदारी ने औरों को भी मजबूती और सच्चाई के साथ जिंदगी जीने की राह दिखाई है. लव इज ब्रुस. आई लव यू ब्रुस!"