A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड कैंसर ने ले ली एक और अभिनेता की जान

कैंसर ने ले ली एक और अभिनेता की जान

कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अभिनेता का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

jay thomas- India TV Hindi jay thomas

लॉस एंजेलिस: लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अभिनेता जय थॉमस का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वेबसाइट 'एनवाइडेलीन्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, यह खबर उनके एजेंट और पुराने मित्र डॉन बुचवाल्ड ने दी। बुचवाल्ड ने कहा, "जय अपने आप में अनूठे व्यक्ति थे, हर अवसर पर उनके पास कहने के लिए कुछ मजेदार बात और विचार हुआ करता था।"

टेलर स्विफ्ट बेच रही हैं सांप वाले गहने

सांता बारबरा होम में जब थॉमस का निधन हुआ तो उनकी पत्नी सैली और उनके बेटे सैम, जेक और जे.टी. उनके पास थे। बुचवाल्ड के मुताबिक, "सैली और बच्चे उनके जीवन का सच्चा जुनून थे।"

थॉमस को 1989 से 1998 तक 'मर्फी ब्राउन' में जेरी गोल्ड की भूमिका के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने वर्ष 1992 से 1995 तक हिट धारावाहिक 'लव एंड वॉर' में काम किया था।

इस स्पाइडरमैन को है बिल्लियों से नफरत

इनपुट- आईएनएस