A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में हुआ निधन

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में हुआ निधन

जेम्स बॉण्ड का किरदार निभा चुके अभिनेता सर शॉन कॉनरी  का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है।

<p>जेम्स बॉन्ड का...- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK/SEANCONNERYFANPAGE जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके सीन कॉनेरी का 90 साल की उम्र में हुआ निधन

हॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक शॉन कॉनरी का शनिवार को निधन हो गया। ब्रिटिश एम्पायर द्वारा सर की उपाधि से नवाजे जा चुके कोनेरी 90 साल के थे। 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सर शॉन कॉनरी की मौत रात के समय नींद में भी हो गई हैा वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। आपको बता दें कि अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

शॉन कॉनरी   ने अपने अभिनय से करोड़ों दिलों में राज किया। उन्होंने कई पुरस्कार जीता जिसमें ऑस्कर, दो बाफ्टा पुरस्कार और तीन गोल्डन ग्लोब शामिल थे।

कॉनेरी सात बॉन्ड फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले  पहले अभिनेता थे। उन्होंने 1962 और 1983 के बीच 007 सीरिज की 7 फिल्में की थी। 

साल 1962 में सीरीज की पहली फिल्म 'डॉक्टर नो' के साथ वह पहली बार बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद 'फ्रॉम रशिया विद लव' (1963), 'गोल्डफिंगर (1964)', 'थंडरबॉल' (1965), 'यू ओनली लिव ट्वाइस' (1967), 'डायमंड्स आर फॉरेवर' (1971) और 'नेवर से नेवर अगेन' (1983) के साथ उनका यह सिलसिला चलता रहा।

अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट ने सिनेमा के इतिहास में कॉनरी द्वारा निभाए गए जेम्स बॉन्ड को तीसरे सबसे महान हीरो के तौर पर चुना था।

साल 1988 में द अनटचेबल्स में अपने किरदराद के लिए कॉनेरी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अकादमी पुरस्कार जीता। उनकी फिल्मों में मर्नी (1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हू बी किंग (1975), द नेम ऑफ द रोज (1986), हाईलैंडर (1986), इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड (1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर (1990), ड्रैगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), और फाइंडिंग फॉरेस्टर (2000) आदि शामिल है। 

ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'द अनटचेबल्स' में कॉनरी द्वारा निभाए गए जिम मालोन के किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का ऑस्कर भी मिल चुका है। अपने करियर में वह दो बाफ्टा अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब से सम्मानित हो चुके हैं।

साल 2000 में होलीरूड पैलेस में कॉनरी को रानी द्वारा नाइट की उपाधि भी दी गई है।

इनपुट आईएएनएस