A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की प्रसिद्धि को बोझ मानते हैं जेमी डोरनैन

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की प्रसिद्धि को बोझ मानते हैं जेमी डोरनैन

हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोरनैन का कहना है कि उन्हें फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से मिली प्रसिद्धि कभी-कभी बोझ जैसा लगता है।

jaime dornan fifty shades of grey- India TV Hindi jaime dornan fifty shades of grey

लंदन: हॉलीवुड अभिनेता जेमी डोरनैन का कहना है कि उन्हें फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से मिली प्रसिद्धि कभी-कभी बोझ जैसा लगता है। अभिनेता कहते हैं कि उनके लिए इस घटिया फिल्म में काम करना अन्य कामों की तरह ही है।

वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉम डॉट यूके' के मुताबिक, इमॉन होम्स के शो 'दिस मार्निग' में शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के इस सितारे ने स्वीकार किया कि क्रिश्चियन ग्रे के किरदार को निभाने से उन्हें तनाव और इम्तिहान का सामना करना पड़ा।

डोरनैन (34) ने इस कामुक फिल्म में अभिनेत्री डकोटा जॉनसन के साथ काम किया था।

इस बात से सहमति जताते हुए कि दुनिया भर में मिलने वाली प्रसिद्धि बोझ बन सकती है, डोरनैन ने कहा, "यह हो सकता है, लेकिन यह सिर्फ एक काम है। मेरे या इस फ्रेंचाइजी में शामिल किसी और कलाकार के लिए यह अन्य दूसरे कामों की तरह ही है और इसके बाद हमें अपना काम कर अगले काम के लिए आगे बढ़ जाना है।"

डोरनैन के अनुसार, उन्हें नहीं पता था कि वह अभिनेता बनेंगे, लेकिन वह यह जानते थे कि कार्यालय में सुबह नौ से शाम पांच बजे की सामान्य नौकरी करना उनके बस की बात नहीं है।