नई दिल्ली: फिल्म 'सा' के हॉलीवुड अभिनेता टोबिन बेल नए कॉमेडी प्रोजेक्ट 'माउथ टू माउथ' में दिखाई देंगे। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस कॉमेडी प्रोजेक्ट का निर्माण जोन्स और डेविड शोनीफेल्ड स्टारर डीन सी. जोन्स कर रहे हैं।
इसमें बेल को लॉस एंजिल्स के कंट्री क्लब में हेड लाइफगार्ड की नौकरी करते दिखाया गया है, जबकि वह तैरना तक नहीं जानता है।
बेल ने सभी आठ 'सॉ' फिल्मों में प्रतिष्ठित जॉन क्रामर की भूमिका निभाई है।