लॉस एंजेलिस: हंगरी की 'सन ऑफ सोल' ने 88वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में श्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता है। यह कार्यक्रम रविवार ( स्थानीय समयनुसार सोमवार की सुबह) को हुआ है।
'सन ऑफ सोल' का निर्देशन लैस्जलो नीम्स ने किया था। इसकी कहानी सन 1944 पर आधारित है। 'सन ऑफ द सोल' हंगरी की दूसरी फिल्म है जिसे फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में ऑस्कर मिला है।
इस श्रेणी के दावेदारों में फ्रांस की फिल्म 'मस्टांग' डेनमार्क की 'ए वार', कोलंबिया की फिल्म 'सरपेंट' और जॉर्डन की फिल्म 'थीब' शामिल थीं।
भारतीय फिल्मकार चैतन्य तम्हाने की डेब्यू मराठी फिल्म 'कोर्ट' भारत की ओर से बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में गई थी। लेकिन यह ऑस्कर नामांकन सूची में जगह नहीं बना सकी।