A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड हॉलीवुड गायिका टेलर स्विफ्ट ने 2015 में सर्वाधिक कमाई की

हॉलीवुड गायिका टेलर स्विफ्ट ने 2015 में सर्वाधिक कमाई की

गायिका टेलर स्विफ्ट ने वर्ष 2015 में अन्य सभी संगीतकारों से ज्यादा कमाई की थी। हालांकि अडेल के उनसे ज्यादा रिकॉर्ड्स बिके थे। टेलर ने 2015 में कुल 7.35 करोड़ डॉलर की कमाई की, जिनमें '1989 वर्ल्ड टूर' का योगदान 6.17 करोड़ डॉलर....

टेलर स्विफ्ट- India TV Hindi टेलर स्विफ्ट

लॉस एंजेलिस: गायिका टेलर स्विफ्ट ने वर्ष 2015 में अन्य सभी संगीतकारों से ज्यादा कमाई की थी। हालांकि अडेल के उनसे ज्यादा रिकॉर्ड्स बिके थे। टेलर ने 2015 में कुल 7.35 करोड़ डॉलर की कमाई की, जिनमें '1989 वर्ल्ड टूर' का योगदान 6.17 करोड़ डॉलर का है।

वेबसाईट 'मिरर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आंकड़ों का संकलन करने वाले बिलबोर्ड ने कहा कि यह दिखाता है कि केवल संगीत बेचने की जगह संगीत दौरा करना भी संगीतकारों के लिए कितना महत्वपूर्ण हो गया है।

अडेल ने 2015 में सबसे ज्यादा अल्बम्स बेचे थे, फिर भी वह 2.05 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ नौवां स्थान ही हासिल कर पाईं। इनमें 1.63 करोड़ डॉलर की कमाई अल्बम्स की ब्रिकी से हुई थी और संगीत टूर से उन्हें कोई कमाई नहीं हुई।

बिलबोर्ड ने अमेरिकी सेल्स और टूर से आंकड़े लिए हैं।