A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के पास नहीं है स्मार्ट फोन

मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के पास नहीं है स्मार्ट फोन

हॉलीवुड को द डार्क नाइट, टेनेट जैसी शानदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के पास आज भी स्मार्ट फोन नहीं है। जानिए इसकी वजह। 

Christopher Nolan- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@CHRIS_NOLANN Christopher Nolan

इन्सेप्शन, टेनेट और द डार्क नाइट जैसी फिल्में बनाने वाले हॉलीवुड फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन साइंस फिक्शन पर आधारित ऐसी फिल्में बनाते हैं जो आपकी कल्पना को अलग स्तर पर पहुंचा देती हैं। लेकिन आपको उनके बारे में ये जानकर आश्चर्य होगा कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है। उनके पास फ्लिप फोन है जिसे वह समय-समय पर उपयोग करते हैं। फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक नोलन ने पीपुल मैगजीन को बताया, "यह सच है कि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है। मेरे पास एक छोटा फ्लिप फोन है जिसे मैं समय-समय पर अपने साथ ले जाता हूं। मैं हर बार बोर होने पर इंटरनेट का उपयोग नहीं करना चाहता हूं।"

खबरों मे आ गई जाह्नवी कपूर की येलो मिनी ड्रेस, इसकी कीमत भी हैरान कर डालेगी

उन्होंने कहा, "मैं ऐसे क्षणों के बीच सर्वश्रेष्ठ चीजें सोचता हूं, जिनमें लोग ऑनलाइन गतिविधियां करते हैं, लिहाजा मेरी यह आदत मुझे फायदा पहुंचाती है। जब मैं काम कर रहा होता हूं, तो लोगों से घिरा रहता हूं, मतलब सभी के पास फोन होते हैं। तब मैं उन लोगों के साथ संपर्क कर लेता हूं।"

अस्पताल से रेमो डिसूजा की पहली तस्वीर LEAK, टीवी एक्टर आमिर अली साथ में आए नजर

नोलन ईमेल के जरिए संवाद करने की बजाय लैंडलाइन का उपयोग करके कॉल करना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं उस तरीके से लोगों के साथ संवाद करने में विशेष रूप से दिलचस्पी नहीं रखता। मैं सिर्फ लैंडलाइन से लोगों को कॉल करना पसंद करता हूं। हर कोई लोगों के साथ संवाद करने और चीजों से निपटने का अपना तरीका ढूंढता है।"

सपना चौधरी ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर, क्या आपने देखी?