Hindi Newsमनोरंजनहॉलीवुड रॉक बैंड Green Day ने अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स में लगाए ट्रंप विरोधी नारे
रॉक बैंड Green Day ने अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स में लगाए ट्रंप विरोधी नारे
डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्विंटन को पछाड़ भारी मतों से जीत हासिल की। ट्रंप की इस जीत ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि चुनाव के दौरान ज्यादातर लोगों का समर्थन हिलेरी के साथ देखने को मिल रहा था। अब रॉक बैंड ग्रीन डे...
लॉस एंजेलिस: पिछले दिनों अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्विंटन को पछाड़ भारी मतों से जीत हासिल की। ट्रंप की इस जीत ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि चुनाव के दौरान ज्यादातर लोगों का समर्थन हिलेरी के साथ देखने को मिल रहा था। अब रॉक बैंड ग्रीन डे ने यहां अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स (एएमए) में प्रस्तुति के दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया। एक वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को तीन सदस्यीय बैंड अपने हालिया एल्बम 'रिवोल्युशन रेडियो' के गीत 'बैंग बैंग' पर प्रस्तुति देने के लिए मंच पर उपस्थित हुआ और इसके बाद जोर से नारे लगाने लगा, "ट्रंप नहीं, केकेके (कू क्लक्स क्लैन-श्वेतवादी अंदोलन) नहीं, फासीवादी अमेरिका नहीं।"