लास वेगास: मनोरंजन जगत में छह दशकों से भी अधिक समय तक छाई रहने वाली और 1940 के दशक में एमजीएम म्यूजिकल्स की स्टार ग्लोरिया डीहेवन का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष की थीं। डीहेवन की बेटी फेथ फिंचर-फिंकेलस्टीन ने वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' को बताया कि चार्ली चैपलिन की फिल्म 'मॉर्डन टाइम्स' (1936) से अभिनय की पारी की शुरुआत करने वाली डीहेवन का यहां 30 जुलाई को होस्पाइस केयर में निधन हो गया।
इसे भी पढ़े:-
फेथ ने कहा कि डीहेवन को लगभग तीन महीने पहले दिल का दौरा पड़ा था। डीहेवन, जिनी केली के साथ 'थाउजैंड्स चीयर' (1943), जून एलीसन के साथ 'टू गर्ल्स एंड ए सेलर' (1944), फ्रैंक सिनात्रा के साथ 'स्टेप लाइवली' (1944) समेत शीर्ष स्टार्स के साथ कई मशहूर फिल्मों में नजर आई थीं।