प्रेटोरिया: दक्षिण अफ्रीका में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने थोड़ा ब्रेक लेकर हाथी की सवारी का लुत्फ उठाया। वह अफ्रीका में 'फिनिक्स विल्डर : द ग्रेट एलिफेंट एडवेंचर' की शूटिंग कर रही है।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, हर्ले ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर अपनी हाथी की सवारी करते हुए तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में हर्ले (51) हाथ पर बैठकर अपने हाथ हवा में उठाए हुए है।
हर्ले ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, "हेलो अफ्रीका। हाथियों के साथ एडवेंचर।"
'फिनिक्स विल्डर : द ग्रेट एलिफेंट एडवेंचर' एक 12 वर्षीय बच्चे की कहानी है जो शिकारियों के गैंग को चकमा देकर हाथियों को बचाता है।
साल की शुरूआत में एलिजाबेथ भारत घूमने आई थीं। एलिजाबेथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुंबई की कई तस्वीरें शेयर की थीं।
आपको बता दें एलिजाबेथ ने भारतीय मूल के अरुण नायर से साल 2007 में शादी की थी, हालांकि 2011 में दोनों का तलाक हो गया था। पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के साथ भी एलिजाबेथ की सगाई हुई थी, हालांकि ये रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया और दोनों की शादी टूट गई।