A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड टॉम क्रूज के साथ काम करने को लेकर एडवर्ड ज्विक ने कही ये बात

टॉम क्रूज के साथ काम करने को लेकर एडवर्ड ज्विक ने कही ये बात

हॉलीवुड फिल्मकार एडवर्ड ज्विक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जैक रीचर: नेवर गो बैक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर से टॉम क्रूज के साथ काम कर रहे हैं। इससे

Tom - India TV Hindi Tom

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड फिल्मकार एडवर्ड ज्विक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जैक रीचर: नेवर गो बैक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर से टॉम क्रूज के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले इनकी जोड़ी 2003 में आई फिल्म 'द लास्ट समुराई' में काम कर चुकी है। क्रूज के साथ काम करने को लेकर ज्विक का कहना है कि वह एक उदार अभिनेता हैं और वह अपने सह-कलाकारों को सहज महसूस कराते हैं। इस फिल्म में क्रूज के साथ अभिनेत्री कोबी स्मल्डर्स भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़े:- मिशन इम्पॉसिबल: रॉग नेशन ने चीन में कमाए 1.85 करोड़ डॉलर

फिल्मकार ने अपने बयान में कहा, "टॉम अपने सह-कलाकारों के साथ बहुत उदार हैं। उन्हें सहज महसूस कराने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। सिर्फ कोबी (स्मलडर्स) के साथ ही नहीं, बल्कि फिल्म में किशोरी की भूमिका निभा रही डेनिका यारोश के साथ भी ऐसा ही है। वह सच में उन्हें सहज महसूस कराते हैं।" उन्होंने कहा कि शारीरिक स्टंट की पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्होंने स्टंट टीम और प्रशिक्षकों को पूरा सहयोग किया। ज्विक अभिनेता के रवैये से बेहद खुश है, क्योंकि वह अपने साथ काम करने वाले समूह को भी खुश करने की कोशिश करते हैं।

'जैक रीचर: नेवर गो बैक' साल 2012 की सफल फिल्म 'जैक रीचर' का सीक्वल है। ज्विक को 'ग्लोरी', 'करेज अंडर फायर' और 'ब्लड डायमंड' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स 'जैक रीचर: नेवर गो बैक' का भारत में वितरण कर रही है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।