A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ...तो इसलिए मुश्किल है ड्रयू बैरीमोर के लिए डायटिंग करना

...तो इसलिए मुश्किल है ड्रयू बैरीमोर के लिए डायटिंग करना

फिल्मी सितारे खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करने के साथ अपने खाने-पीने का भी काफी ध्यान रखते हैं। लेकिन हॉलीवुड अदाकारा ड्रयू बैरीमोर का कहना है कि उनके लिए खाने पीने में संयम बरतना बहुत मुश्किल है क्योंकि...

drew- India TV Hindi drew

लॉस एंजिलिस: हमारे फिल्मी सितारे खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करने के साथ अपने खाने-पीने का भी काफी ध्यान रखते हैं। लेकिन हॉलीवुड अदाकारा ड्रयू बैरीमोर का कहना है कि उनके लिए खाने पीने में संयम बरतना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह हमेशा पिज्जा के सपने देखती रहती हैं। अमेरिकी पत्रिका के अनुसार खान-पान एवं पोषण विशेषग्य किम्बर्ले सिन्डेर की सलाह मानने और वजन कम करने का तरीका अपनाने के बाद बैरीमोर ने अपना 20 पाउंड वजन कम किया है, लेकिन कहा कि उनके लिए अपना पसंदीदा खाना छोड़ना बहुत कठिन है।

इसे भी पढ़े:-

उन्होंने कहा, “मुझे बहुत संयम बरतना पड़ा और मैं हमेशा पिज्जा का सपना देखती रही। मैं अभी भी पिज्जा के बारे में सोच रही हूं और उसके बारे में ही बोल रही हूं।“ बैरीमोर ने कहा, “मैं 144 पाउंड की थी और अब 124 पाउंड की हूं। मैंने नेटफिल्क्स शो (सांता क्लारिटा डाइट) के लिए यह सब कर दिखाया। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने किम्बर्ले सिन्डेर की सलाह मानी, लेकिन शाकाहार की जगह पर मैंने प्रोटीन वाली कुछ चीजों जैसे मछली और मुर्गे का सेवन किया।“

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री और उसके पूर्व पति विल कोपेलमैन इस समय एक साथ छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं।