A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड एक्ट्रेस-सिंगर डोरिस डे का 97 साल की उम्र में निधन

एक्ट्रेस-सिंगर डोरिस डे का 97 साल की उम्र में निधन

अमेरिकी अभिनेत्री-गायिका डोरिस डे का 97 साल की उम्र में निधन हो गया। 1950 के दशक में उनके गीत 'क्यू सेरा, सेरा' ने धूम मचाया था।

Doris Day passes away at the age of 97- India TV Hindi Doris Day passes away at the age of 97

अमेरिकी अभिनेत्री-गायिका डोरिस डे का 97 साल की उम्र में निधन हो गया। 1950 के दशक में उनके गीत 'क्यू सेरा, सेरा' ने धूम मचाया था। टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, डोरिस डे एनिमल फाउंडेशन ने इस बात की पुष्टि की कि हॉलीवुड की इस गायिका ने सोमवार तड़के कैलिफोर्निया स्थित अपने कार्नेल वैली घर में अंतिम सांस ली।

डे ने 1953 में आई फिल्म कैलामिटी जेन का किरदार निभाया था। उनका स्वास्थ्य अभी भी काफी अच्छा था, लेकिन हाल ही में उन्हें गंभीर निमोनिया हो गया था।

वह मधुर आवाज वाली गायिका और अभिनेत्री के रूप में जानी जाती थीं, और 1950 और 1960 के दशक में फिल्मों में उनकी काम ने उन्हें स्टार बना दिया था।

वह 3 अप्रैल को 97 साल की हुई थीं, और उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा था कि उन्होंने अपने पुराने प्रिय मित्रों के साथ पूरे सप्ताह शहर के बाहर जाकर मस्ती की और अच्छा खाना खाया।

Also Read:

दीपिका पादुकोण की मम्मी ने उज्जला पादुकोण ने फैमिली फ्रेंड की ऐसे की मिमिक्री, देखें Video

नीतू कपूर ने दीपिका पादुकोण को ब्रेसलेट किया गिफ्ट, न्यूयॉर्क में हुई थी मुलाकात

सुहाना खान ने मदर्स डे पर मम्मी गौरी खान के लिए लिखा इमोशनल मैसेज