A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड देव पटेल को इस फिल्म के लिए करनी पड़ी काफी मशक्कत

देव पटेल को इस फिल्म के लिए करनी पड़ी काफी मशक्कत

अभिनेता देव पटेल को अपनी फिल्म लॉयन के लिए दर्शकों के बीत खूब सराहाना हासिल हुई है। देव को लगता है कि दर्शक उन्हें सिर्फ भारतीय मूल के किरदार निभाता देख नाराज हो गए हैं लेकिन उनके लिए फिल्म लायन में अपना किरदार निभाना आसान नहीं था।

dev patel- India TV Hindi dev patel

लॉस एंजिलिस: अभिनेता देव पटेल को अपनी फिल्म लॉयन के लिए दर्शकों के बीत खूब सराहाना हासिल हुई है। देव को लगता है कि दर्शक उन्हें सिर्फ भारतीय मूल के किरदार निभाता देख नाराज हो गए हैं लेकिन उनके लिए फिल्म लायन में अपना किरदार निभाना आसान नहीं था।

ये भी पढ़े-

सारू ब्रायर्ली का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने वैराएटी को कहा कि विविधता दो धारी तलवार की तरह होती है। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे भारतीय का है जिसे एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार गोद लेता है। फिल्म का निर्देशन गार्थ डेविस ने किया है।

देव ने कहा, “मैं लायन को लेकर काफी स्पष्ट था इसलिए मझे इसके लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी। मैं बस उम्मीद करता हूं कि लोग इसकी मेरे पूर्व में निभाये किरदारों से तुलना न करें इसके लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है। उस तरह से वे हमारे साथ बड़ा अन्याय करते हैं।“

अभिनेता ने कहा कि उनके लिए अच्छी पटकथा पाना अब भी मुश्किल है लेकिन वह खुश हैं कि वह उन पांच पटकथाओं पर काम कर रहे हैं जिनका उन्होंने चयन किया था। साथ ही देव ने कहा, “मैं कई बार यह समझ नहीं पाता क्योंकि मुझे लगता है कि लोग मुझे भारतीय मूल के किरदार निभाता देख परेशान हो गये हैं। मैंने जब लॉयन को देखता हूं, मैं चाहता हूं कि लोग उस बदलाव को देखें जिससे मैं गुजरा हूं। मैं नहीं चाहता कि वे मुझे एक भारतीय लड़के के तौर पर देखें।“