A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड ...जब फैंस से लगाई डेमी लोवातो को लताड़

...जब फैंस से लगाई डेमी लोवातो को लताड़

कुछ वक्त पहले हॉलीवुड गायिका डेमी लोवातो के एक 17 साल के रोमानियाई फैन व्लादिमिर सरबानेस्क्यू ने उनकी तस्वीर बनाई थी। उनसे इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। लेकिन हाल ही में इस तस्वीर के कारण ही डेमी को प्रशंसकों की लताड़ का सामना करना पड़ा है।

demi- India TV Hindi demi

लॉस एंजेलिस: कुछ वक्त पहले हॉलीवुड गायिका डेमी लोवातो के एक 17 साल के रोमानियाई फैन व्लादिमिर सरबानेस्क्यू ने उनकी तस्वीर बनाई थी। उनसे इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। लेकिन हाल ही में इस तस्वीर के कारण ही डेमी को प्रशंसकों की लताड़ का सामना करना पड़ा है। दरअसल उन्होंने इस प्रशंसक द्वारा बनाई गई उनकी तस्वीर में स्तनों को लेकर शिकायत करते हुए कहा था कि उनका शरीर ऐसा नहीं है। इस तस्वीर में फैन ने उन्हें एक जलपरी की तरह दिखाया गया था जिसके शरीर का ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र था।

इसे भी पढ़े:- VIDEO: पुलिस बन बंदूक की नोक पर किम कर्दशियां को लूटा

यह तस्वीर काफी पहले शेयर की गई थी लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हाल में गायिका द्वारा इस पर कठोर टिप्पणी करने से यह तस्वीर सुर्खियों में आ गई। एक वेबसाइट के मुताबिक, अपने शरीर को लेकर मुखर रहने वाली लोवातो तस्वीर में अपने स्तनों के चित्रण से खुश नहीं हैं। लोवातो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "क्या मेरे स्तन ऐसे दिखने चाहिए? यह सुंदर हैं, लेकिन यह मेरा शरीर नहीं है।"

demi

चित्र को बनाने वाले सरबानेस्क्यू ने कहा कि उन्होंने चित्र को पौराणिक कहानियों की जलपरी को ध्यान में रखकर बनाया है, लेकिन उनका मतलब यह कतई नहीं है कि गायिका या किसी लड़की को वैसा ही नजर आना चाहिए। उन्होंने लोवातो को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस तस्वीर को बनाकर काफी गर्व महसूस कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

सरबानेस्क्यू के साथ-साथ गायिका के प्रशंसक भी उनकी कठोर टिप्पणी के कारण नाराज हैं। कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की है।