वॉशिंगटन: हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग के बारे में हाल ही में खबर आई है कि वह अब जेम्स बॉन्ड का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं। लेकिन इससे लाख मना करने के बावजूद लगता है कि फिल्म की फ्रेंचाइजी उनका पीछा नहीं छोड़ना चाहती। खबरों के अनुसार सोनी स्टूडियो ने उन्हें इस किरदार के लिए 150 मिलियन डॉलर जैसी मोटी रकम ऑफर की गई है। सोनी स्टूडियो ने उन्हें 150 मिलियन डॉलर यानि 996 करोड़ रुपए क्रेग और जेम्स बॉन्ड की दो अन्य फिल्मों में अपने लोकप्रिय किरदार में वापसी करने के लिए ऑफर किए हैं।
इसे भी पढ़े:-
डेनियल क्रेग ने बॉन्ड सीरीज की पिछली 4 फिल्मों 'कसीनो रॉयल', 'क्वॉन्टम ऑफ सोलेल', 'स्काईफॉल' और 'स्पेक्टर' में 007 यानि जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था। लेकिन पिछले साल उन्होंने कहा था कि वह इस किरदार को और नहीं करना चाहते। खबरों के अनुसार उन्होंने कहा था कि इससे बेहतर वह ग्लास तोड़कर अपनी नसें काटना ज्यादा पसंद करेंगे।
खबरों के अनुसार जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए इड्रीस एल्बा, मिशेल फासबेंडर और टॉम हिलेस्टन से भी बात चल रही है। कहा जा रहा है कि मई में टॉम फिल्म के प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली से भी मिले थे। लेकिन एक टॉक शो के दौरान हम टॉम से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि उनसे फिल्म में जेम्न बॉन्ड की भूमिका के लिए कोई बात की गई है।
क्रेग की बॉन्ड की 'कसीनो रॉयल' ने करीब 16 करोड़ 61 लाख रुपए, 'क्वॉन्टम ऑफ सोलेल' ने करीब 40 करोड़ रुपए, 'स्काईफॉल' ने 99 करोड़ 69 लाख रुपए और 'स्पेक्टर' ने 345 करोड़ रुपए की कमाई की थी।